

भारत/हिमाचल :- IIT Hyderabad और Simpliforge Creations की मदद से इंडियन आर्मी ने लेह-लद्दाख में 11,000 फीट की ऊंचाई पर दुनिया का सबसे ऊंचा 3D प्रिंटेड मिलिट्री बंकर बनाया है।


यह बंकर project prabal L के तहत बना है। ख़ास बात यह के इसका स्ट्रक्चर मात्र 14 घंटे में तैयार हुआ और 5 दिन में पूरा बंकर बन गया — वो भी इतनी मुश्किल ठंड और कम ऑक्सीजन वाले इलाके में!


इस प्रोजेक्ट में देसी टेक्नोलॉजी और लोकल मटीरियल का इस्तेमाल हुआ, जिससे ये बंकर बेहद मजबूत और टिकाऊ बना है।



देश की सुरक्षा को और मजबूती देने वाला एक शानदार कदम!……
Post Views: 154


