ऑलमाइटी स्कूल में पृथ्वी दिवस का आयोजन 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में पृथ्वी दिवस बड़े ही उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस वर्ष पृथ्वी दिवस का थीम है “हमारी शक्ति ,हमारा ग्रह” इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी की रक्षा का संकल्प लिया।

 

 

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण पर आधारित विशेष भाषण दिए गए। विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, और स्लोगन लेखन जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

 

 

पोस्टर मेकिंग में दो ग्रुप बनाए गए थे, जिसमें पहले ग्रुप में कक्षा छठी से आठवीं के बच्चे तथा दूसरे ग्रुप में कक्षा नवमी से 12वीं के छात्र सम्मिलित थे पहले ग्रुप से कक्षा आठवीं से ही एंजल प्रथम,अन्वी द्वितीय और जैस्मिन तृतीय रही ।

 

दूसरे ग्रुप से कक्षा नवमी से योगेश प्रथम ,कक्षा दसवीं से आदित्य द्वितीय और कक्षा दसवीं से ही सबीर तृतीय स्थान पर रहे।स्कूल परिसर की सफाई व वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने पौधे लगाए और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली।

 

 

प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास ने अपने संबोधन में बच्चों को बताया कि पृथ्वी को बचाने के लिए छोटे-छोटे कदमों की आवश्यकता पर बल दिया जाना चाहिए जैसे कि प्लास्टिक का कम उपयोग, पानी की बचत, और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देना।

 

 

विद्यालय की प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा ने बच्चों को संदेश दिया कि पृथ्वी हमारी माता के समान है, जिसकी रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है।

इस अवसर पर पूरे विद्यालय में एक सकारात्मक ऊर्जा और पर्यावरण के प्रति समर्पण का भाव देखने को मिला