


हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स का परिणाम शुक्रवार दे रात घोषित हुआ जिसमें हमीरपुर के गांव बरला तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के कृष शर्मा ने यह परीक्षा पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण करके 99.53 परसेंटाइल हासिल कर अपना अपने अभिभावकों शिक्षकों संस्थान तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

कृष शर्मा के पिता अजय शर्मा और माता कविता शर्मा हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में कार्यरत हैं माता-पिता ने बेटे की सफलता का श्रेय उसके कड़े परिश्रम और हिम अकैडमी कोचिंग संस्थान को दिया है कृष शर्मा बीते एक वर्ष से हिम अकादमी कोचिंग इंस्टिट्यूट में कोचिंग ले रहा है।



कृष शर्मा की सफलता से समस्त हमीरपुर क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है। कृष शर्मा ने इस सफलता का श्रेय हिम अकादमी कोचिंग संस्थान के अनुभवी टीचिंग स्टाफ को दिया है जो कि समय-समय पर उसका हौसला बढ़ाते रहते हैं।



तथा वर्तमान में कृष संस्थान से जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा की कोचिंग ले रहा है संस्थान ने कृष के उज्जवलभविष्य की कामना करते हुए माता-पिता को बधाई संदेश दिया है।


