


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला हमीरपुर के लगभग सभी सरकारी व निजी स्कूलों में विश्व पृथ्वी दिवस का 55 वां संस्करण मनाया गया। इस वर्ष की थीम अवर पावर, अवर प्लेनेट यनि हमारी शक्ति ,हमारा ग्रह है जो कि सौर ऊर्जा जैसी नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने के प्रयासों पर केंद्रित है।

इस अवसर पर कमल किशोर भारती उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर ने बच्चों व शिक्षकों को इस महत्वपूर्ण दिवस को सफल बनाने के प्रयासों के लिए बधाई दी और पृथ्वी को हरा भरा बनाने का संदेश दिया।



जिला भर के स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान, पोस्टर मेकिंग अभियान व पर्यावरणीय कार्यशालाओं का आयोजन किया ।



जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने बताया कि पृथ्वी दिवस की शुरुआत 1970 में अमेरिकी सीनेटर नेल्सन द्वारा पर्यावरणीय जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी। यह पृथ्वी दिवस अब विश्व के लगभग 195 देशों में बड़े उत्साह से मनाया जाता है जिस कारण यह दिवस विश्व का विशाल पर्यावरणीय अभियान बन गया है।


