सैलानियों पर हुआ आतंकी हमला बेहद भयावह और हैवानियत भरा:  प्रेम कौशल 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ:-  जम्मू कश्मीर में सैलानियों पर हुआ आतंकी हमला बेहद भयावह और हैवानियत भरा है! प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी ब्यान में कहा कि जिस प्रकार इस आतंकी हमले में वहां मौजूद लोगों की धर्म के आधार पर शिनाख्त करके उनकी हत्या की गई वह बहुत हैरत अंग्रेज करने वाला है।

यह हैवानियत भरा हत्या कांड देश में सांप्रदायिक तनाब पैदा करने की साजिश का हिस्सा हो सकता है।कौशल इस आतंकी हमले में शहीद हुएं लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए भारत सरकार से मांग की कि हमले में शामिल आतंकियों और इस षड्यंत्र में शामिल ताकतों को शीघ्र अति शीघ्र इनके अंजाम तक पहुंचाया जाए!