

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम-ऑंचल पेंशनर्ज़ संघ , नादौन खण्ड इकाई का सत्र 2025-27 का द्विवार्षिक चुनाव पर्यवेक्षक नरेन्द्र सिंह वन्याल व कर्म चन्द कानगो की देखरेख में कांगू , ज़िला हमीरपुर में सम्पन्न हुए।


सर्वप्रथम खण्ड प्रधान जगदीश चन्द शर्मा(कारगू) की अध्यक्षता में खण्ड की आम बैठक हुई जिसमें वर्ष 2023-25 के आय-व्यय के का ब्योरा पेंशनरों की जानकारी हेतु प्रस्तुत किया गया जिनका हाउस द्वारा एकमत से अनुमोदन किया गया। इसके उपरांत खण्ड प्रधान द्वारा अपनी समस्त कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा के साथ पर्यवेक्षकों द्वारा चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई।


खण्ड प्रधान पद के लिए जुल्फी राम वर्मा द्वारा श्री जगदीश चन्द शर्मा, कारगू का नाम प्रस्तावित किया गया जिसका श्री सुख देव शर्मा ने समर्थन किया गया। अन्य कोई नाम प्रस्तावित न होने पर जगदीश चन्द शर्मा (कारगू) को सत्र 2025-27 के लिए पुनः निर्विरोध खण्ड प्रधान चयनित किया गया।
इसके अतिरिक्त हाउस की सर्वसहमति से खण्ड महासचिव पद के लिए जगदीश चन्द शर्मा (सासन) तथा कोषाध्यक्ष के लिए जुल्फी राम वर्मा को फिर से चयनित किया गया । कार्यकारिणी में अन्य पदाधिकारियों के मनोनयन के लिए हाउस द्वारा खण्ड प्रधान को प्राधिकृत किया गया। नवनिर्वाचित खण्ड पदाधिकारियों के चुने जाने पर उन्हें पद गोपनीयता व निष्पक्षता की शपथ दिलाई गई।



ज़िला प्रधान के सी गौतम द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी तथा खण्ड चुनाव निर्विरोध सम्पन्न होने पर पर्यवेक्षकों व पेंशनरों का चुनाव प्रक्रिया में पूरा सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया । बैठक में उपस्थित पेंशनरों ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गई जिनमें शम्भू राम जसवाल, अवनीश कुमार, अमर नाथ शर्मा, पुरषोत्तम दास शर्मा, सुरेश कुमार, व्रह्म दास, देशबन्धु शर्मा, माधो राम, सुखदेव शर्मा , देश राज शर्मा, जयपाल, अमर चन्द जग्गी, सुभाष चन्द शर्मा, धर्म चन्द शर्मा, किशोर चन्द शर्मा, सरवन सिंह, सुन्दर राम, धनी राम, ध्यान चन्द, अमर नाथ, पृथी चन्द सहित बड़ी संख्या पेंशनरों ने भाग लिया।


