हिमाचल की अंडर-14 राज्य स्तरीय फुटबाल टीम महाराष्ट्र के कोहलापुर के लिए रवाना

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हिमाचल प्रदेश की अंडर-14 राज्य स्तरीय फुटबाल टीम महाराष्ट्र के कोहलापुर के लिए रवाना हो गई है। 68वीं नेशनल स्कूली गेम्स के मुकाबले आगामी 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगें।

 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौना करौर में राज्य स्तरीय फुटबाल टीम का सात दिवसीय कोचिंग कैंप मंगलवार को संपन्न हो गया। कैंप के आखिरी दिन प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर कमल किशोर भारती ने मुख्यातिथि के रूप में शिरक्त की और खिलाडिय़ों को बेहतर खेल खेलने के लिए प्रेरित किया, ताकि वह राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल लेकर लौट सकें।

 

 

 

इसमें हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सिलेक्ट किए 18 फुटबाल खिलाड़ी सुबह-शाम प्रैक्टिस में पसीना बहा रहे थे। सिलेक्ट खिलाडिय़ों में हमीरपुर जिला के सात, सिरमौर जिला के चार, किन्नौर जिला के तीन और कुल्लू, सोलन, ऊना व कांगड़ा जिला से एक-एक खिलाड़ी भाग ले रहा थे।

 

फुटबाल टीम के कोच अजय, फुटबाल कैंप इंचार्ज राकेश सिंह और फुटबाल कैंप के असिस्टेंट इंचार्ज संजीव कुमार की देख-रेख में फुटबाल खिलाड़ी कोचिंग कैंप में कड़ा अभ्यास कर रहे थे।
कमल किशोर भारती, उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर