

जाहू/विवेकानंद वशिष्ठ :- नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा है कि तीन जिलों के संगम स्थल जाहू में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद और विधायक सुरेश कुमार के प्रयासों से करोड़ों रुपए की योजनाओं पर कार्य किए जा रहे हैं।


वीरवार को यहां मेवा उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि आने वाले समय में यहां अगर जमीन मिले तो हिमुडा जाहू में आवासीय कालोनी, व्यावसायिक परिसर और औद्योगिक क्षेत्र विकसित कर सकता है। इसके लिए स्थानीय लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है।


उन्होंने कहा कि आजादी से पहले के समय से ही जाहू का व्यावसायिक और राजनीतिक महत्व रहा है। इस क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए विधायक सुरेश कुमार बहुत ही सराहनीय प्रयास कर रहे हैं।



पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि इस घड़ी में पूरा देश केंद्र सरकार के साथ खड़ा है। आतंकवादियो के खात्मे के लिए केंद्र सरकार जो भी कदम उठाएगी, देशवासी सरकार के साथ खड़े रहेंगे।
इस पहले, राजेश धर्माणी ने दीप प्रज्ज्वलित करके प्रथम सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष स्थानीय पंचायत प्रधान अनुराधा शर्मा ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
सांस्कृतिक संध्या में विधायक सुरेश कुमार, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया, कौशल विकास निगम के समन्वयक अतुल कड़ोहता, भोरंज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बन्याल, पूर्व अध्यक्ष राजीव मैहर, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक मंडल सदस्य रोशन लाल शर्मा, चमन लाल शर्मा, एसडीएम शशि पाल शर्मा, डीएसपी लालमन शर्मा, अन्य अधिकारी, पंचायत उपप्रधान चमन लाल और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।


