





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- माँ भगवती जन जागरण सेवा समिति द्वारा आयोजित माँ के जागरण में निस्वार्थ भाव सेवा संगठन के अध्यक्ष रिटायर्ड प्रिंसिपल मोहन सिंह डोगरा और डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा ने अपनी सेवा और समर्थन दिया और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।
ज्वाला देवी मंदिर से आज शाम ऊटपुर में आयोजित इस जागरण के लिए निस्वार्थ भाव सेवा संगठन के अध्यक्ष ने समिति के अध्यक्ष सर्व राकेश ठाकुर के साथ निर्मल सिंह, सुरेश कुमार एवं तिलक राज ठाकुर को भी इस पावन कार्यक्रम के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।


गाँव ऊटपुर, जिला हमीरपुर बमसन् की पुण्य भूमि पर माँ भगवती का १३वाँ विशाल जागरण आयोजित हुआ। निस्वार्थ भाव सेवा संगठन की मुहिम पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ, युवाओं को नशे से दूर रहना, नेशलें बचाओ नशा भगाओ अभियान और हर तरह से जागरूकता हो को भविष्य में भी समाज सेवा में योगदान देने का संकल्प लिया



और माता रानी से प्रार्थना की कि सभी को सद्बुद्धि और धर्म के पद पर चलने की जोत मां ज्वाला रानी जगाए। जय माँ भगवती! जय माता दी!






















































Total Users : 111601
Total views : 168225