





हमीरपुर/नादौन:- नादौन उपमंडल में धनेटा-बड़सर सड़क और पनियाली-कश्मीर सड़क के अपग्रेडेशन एवं मरम्मत कार्य के चलते इन दोनों सड़कों पर वाहनों की आवाजाही 31 मई तक बंद की गई है।
जिलाधीश अमरजीत सिंह ने इन दोनों सड़कों को बंद करने के संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि पनियाली-कश्मीर सड़क के अपग्रेडेशन एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर यातायात 31 मई तक बंद किया गया है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक पनियाली-समजल सड़क को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।


एक अन्य आदेश में जिलाधीश ने कहा कि धनेटा-बड़सर सड़क के अपग्रेडेशन एवं मरम्मत कार्य को भी सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर यातायात 31 मई तक बंद किया गया है।



इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक गलोड़-फाहल-टिप्पर सड़क को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने दोनों सड़कों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील भी की है।






















































Total Users : 111601
Total views : 168225