

हमीरपुर:- विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 11 केवी अणु माइक्रोवेव फीडर में मरम्मत कार्य के चलते 29 अप्रैल को हमीरपुर शहर और इसके आस-पास के कई क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।


विद्युत उपमंडल-2 के सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि इस दौरान घरयाना, रेस्ट हाउस, प्रताप होटल, हीरानगर, गंदा नौण, कृष्णा नगर, सेंटर स्कूल, पक्का भरो, श्याम नगर, गोपाल नगर, नडयाना, झनयारा तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।



Post Views: 173


