

हमीरपुर/बिझड़ी :- नेचुरल डिसएबल संगठन के प्रधान राजेंद्र सिंह सिपहिया के छोटे पुत्र, मंजीत निवासी गांव खनसरा लोहड़र, विकासखंड बिझड़ी, जिला हमीरपुर के असमय निधन की दुःखद सूचना ने सम्पूर्ण क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया है। यह एक अपूरणीय क्षति है, जो अत्यंत पीड़ादायक है।


नेचुरल डिसएबल संगठन, जिला हमीरपुर की ओर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता है।


हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के संपादक राजन कुमार ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा:



“इस कठिन समय में हम सभी संगठन के सदस्य एवं खिलाड़ी परिवार, शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें।”
दिवंगत मंजीत की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन भी रखा गया।




