जरूरतमंदों को नि:शुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व व्हील चेयर उपलब्ध करवा रही प्रयास संस्था

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  प्रयास संस्था हिमाचल प्रदेश के बिभिन जिलों मे घर द्वार पर जनता को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाए उपलबद्ध करवा रही है । पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पाँचवी बार के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में समाजिक संस्था प्रयास द्वारा जन कल्याणकारी योजना अस्पताल – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से प्रतिदिन लोगों को घर द्वार पर निशुल्क स्वास्थ्य सुविधायों का उपलब्ध करवा रही है ।

 

जिला हमीरपुर के अवाहदेवी से संचालित समाजिक संस्था “प्रयास” के सौजन्य से चलाई जा रही हैं इस योजना में दवा, डॉक्टर और स्वास्थ्य उपचार की सुविधा घर द्वार पर ही जनता को उपलब्ध करवाई जा रही है । जनता के स्वास्थ्य को जांचने की 40 प्रकार की रक्त जाँचे भी निःशुल्क की जाती है और उन जाँचो के आधार पर अनुभवी डॉक्टरों द्वारा उपचार एवं निःशुल्क दवाईयां मरीजों को दी जाती है ।

जनकल्याण के कार्यों को बढ़ाते हुए “प्रयास संस्था द्वारा जरूरतमंद मरीजों के लिए नि:शुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि उन्हें समय पर सहायता मिल सके और उनका जीवन थोड़ा आसान हो सके।”

संस्था अभी तक लगभग 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बिभिन मरीजों के लिए वितरित कर चुकी है । गत अप्रैल माह मे भी सांस की गंभीर बीमारी से ग्रसित जरूरतमंद 4 मरीजों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई गई । संस्था इसके साथ साथ व्हील चेयर की सुविधा भी उपलबद्ध करवा रही है ।

 

संस्था के संयोजक संजीव राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया की अगर किसी मरीज को इन उपकरणों की जरूरत हो तो डॉक्टर की प्रिस्क्रीप्शन दिखा कर व अन्य जरूरी कागज दिखा कर प्रयास संस्था के अवाहदेवी स्थित कार्यालय मे संपर्क करके प्राप्त कर सकते है ।