


भोरंज/हमीरपुर :- हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में 3 मई को समय सुबह 10:00 ग्राम पंचायत झरलोग (पंचायत घर) में राजस्व विभाग की तरफ से लोक अदालत का कार्यक्रम किया जा रहा है इसमें भोरंज के तहसीलदार, पटवारी पंचायत के प्रधान तथा प्रशासन भी उपस्थित रहेगा।

इस लोक अदालत में भोरंज विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक सुरेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।



अतः आप सभी से निवेदन है कि आप अपनी राजस्व की कोई भी समस्या को लोक अदालत में हल करवा सकते हैं।



Post Views: 355


