द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में ‘हेल्दी टिफिन’ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में सोमवार को ‘हेल्दी टिफिन प्रतियोगिता’ का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में पौष्टिक आहार के प्रति जागरूकता फैलाना था।

 

पहली से बारहवीं कक्षा तक के सभी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चे अपने टिफिन में विभिन्न पौष्टिक खाद्य पदार्थ जैसे सलाद, दही, सूखे मेवे और घर पर बने हेल्दी स्नैक्स लाए थे। बच्चों ने टिफिन की सजावट और संतुलित भोजन के महत्त्व को भी रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया।

 

 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में सही खान-पान की आदतें विकसित होती हैं।

 

निर्णायकों ने स्वाद और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। इस प्रकार का आयोजन विद्यालय में स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति एक सकरात्मक पहल रही।