


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला शाखा हमीरपुर के तत्वावधान में दिनांक 8 मई 2025 (वीरवार) को एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 9ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक उपायुक्त कार्यालय परिसर हमीरपुर में आयोजित किया जाएगा।

यह जानकारी उपायुक्त एवं अध्यक्ष, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला शाखा हमीरपुर ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य रक्त की आवश्यकता को पूरा करना एवं समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।



शिविर में भाग लेने हेतु जिले के विभिन्न विभागों, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों एवं युवाओं से आह्वान किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान हेतु आगे आएं। उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक रक्तदाताओं के नाम संबंधित कार्यालयों द्वारा रेड क्रॉस को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।



रेड क्रॉस सोसायटी ने आम जनता से भी अनुरोध किया है कि वे इस मानवीय पहल में भाग लें और रक्तदान कर किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान दें।


