पाकिस्तानियों को वापिस भेजे प्रदेश सरकार, पाकिस्तान की भाषा क्यों बोल रही कांग्रेस: – अनुराग ठाकुर

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  पहलगाम जम्मू कश्मीर में हिंदूओं की निर्मम हत्या और आतंकी वारदात के विरोध में हमीरपुर में जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया गया व जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, विधायक आशीष शर्मा, विधायक आई डी लखनपाल, पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, पूर्व विधायक राजेन्द्र राणा , पूर्व जिला अध्यक्ष देस राज विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
अनुराग ठाकुर ने कहा हम हमारे निर्दोष नागरिकों का बलिदान जाया नहीं होने देंगे। उनके शरीर से बहे लहू के एक-एक कतरे का हिसाब आतंकियों और उसे पालने-पोषने वालों से लिया जाएगा।
पहलगाम की निर्मम हत्यों के दृष्टिगत केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ अनेक डिप्लोमैटिक कदम उठाए हैं जिनमें से एक निर्णय यह है कि पाकिस्तानी नागरिक, जो भारत में अधिकृत अथवा अनाधिकृत रूप से रह रहे हैं, उन्हें तुरंत उनके देश वापिस भेजा जाए।
इसी कड़ी में अनेक राज्यों में यह कार्य तीव्र गति से चल रहा है परन्तु दुख का विषय यह है कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार हिमाचल में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को ढूंढने और उन्हें वापिस भेजने के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। इसलिए पार्टी द्वारा आज 5 मई, 2025 को हमीरपुर जिला में सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया व विज्ञापन सौंपा गया ।राष्ट्रहित में लिया गया यह निर्णय सामायिक एवं अत्यंत महत्वपूर्ण है।
• 22 अप्रैल 2025 जम्मू कश्मीर के मशहूर पर्यटक स्थल पहलगाम में दोपहर को बड़ा टेरर अटैक। आतंकवादियों ने टूरिस्ट पर अंधाधुंध फायरिंग की एके-47 का प्रयोग किया। 26 लोगों की मौत 1 विदेशी पर्यटक जिसकी जिम्मेदारी
 लश्कर ए तैबा के मुखौटा टेरर ग्रुप टीआरएफ यानी द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली जो पूर्णतया पाकिस्तान से चलता है ।
भारतीय जनता पार्टी पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर सीमा पार से प्रायोजित आतंकियों द्वारा किये गए बर्बर और कायराना हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती है।
हम हमारे निर्दोष नागरिकों का बलिदान जाया नहीं होने देंगे। उनके शरीर से बहे लहू के एक-एक कतरे का हिसाब आतंकियों और उसे पालने-पोषने वालों से लिया जाएगा।
जब से केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आई है, तब से जब भी दुश्मनों ने हमें एक राष्ट्र के रूप में चुनौती दी है, तब-तब हमने एकजुट होकर उन्हें जोरदार माकूल जवाब दिया है।
अनुराग ठाकुर ने बताया जब भी आतंकवादियों ने शांति, मानवता और विकास पर हमला किया है, निर्दोष नागरिकों के खून बहाए हैं, हमने उन्हें भारत की शक्ति का अहसास कराया है, उन्हें उनके किये की सजा दी है।
आज टेररिज्म का मतलब टेररिज्म है – कोई गुड टेररिज्म या बैड टेररिज्म नहीं। अनुराग ठाकुर ने कहा पाकिस्तान आज दुनिया भर में अलग-थलग पड़ चुका है। हमने टेरर फंडिंग पर भी लगाम लगाई है। ये है मोदी सरकार की डिप्लोमेसी।
• पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाया है।
भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता भी खत्म कर दिया (सिंधु नदी प्रणाली में कुल 6 प्रमुख नदियां शामिल हैं: सिंधु नदी, झेलम नदी, चेनाब नदी, रावी नदी, ब्यास नदी, सतलुज नदी।)
अब अटारी-वाघा बॉर्डर को तुरंत बंद कर दिय
सभी पाकिस्तानी नागरिकों के भारतीय वीजा रद्द कर दिए
सरकार ने साफ कहा है कि अब किसी भी पाकिस्तानी को भारत में आने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।
जो पाकिस्तानी इस समय भारत में मौजूद हैं, उन्हें अगले 27 अप्रैल 2025 तक देश छोड़ने का आदेश दिया
पाकिस्तान में मौजूद अपने सभी राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला लिया
भारत में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास को भी बंद करने के निर्देश दिए और 3 मई को पहले कदम के तहत पड़ोसी देश से हर तरह का आयात बंद कर दिया है।
दूसरे कदम के तहत पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार की डाक और पार्सल सेवाओं का आना-जाना रोक दिया है।
तीसरे निर्णय के तहत पाकिस्तान के जहाज अब भारतीय बंदरगाहों पर प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
भारत सरकार ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर निकालने का आदेश दिया है, परंतु हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर न तो गंभीर है और न ही संवेदनशील रवैया अपना रही है।
इसी कड़ी में भाजपा हमीरपुर ने विरोध प्रदर्शन कर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा जिसने सभी जिला व मंडल पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए ।