





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ : – पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों से हमीरपुर के 14 खेल मैदान लाइटों से जगमगा उठे हैं। खेल ज्योति योजना के अंतर्गत 14 मैदानों में लाइटें लग जाने से 1500 खिलाड़ियों को लाभ मिलने वाला है। खिलाड़ियों व स्थानीय जनता ने इसके लिए अनुराग सिंह ठाकुर का आभार प्रकट किया है।
खेल ज्योति से 1500 खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ, नशे से दूर रहने में मिलेगी मदद

खेल मैदान में लाइट के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ युवाशक्ति भारत की राष्ट्रशक्ति है और इस शक्ति के सामने नशा एक बड़ी चुनौती है। मेरा सदा ही प्रयास रहता है कि युवाओं को नशे से दूर रखने व उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा प्लेटफ़ार्म उपलब्ध करा सकूँ।

इसी कड़ी में आज हमीरपुर के 14 खेल मैदानों में लाइट लगवाने का कार्य किया गया है जिस से कि रात में भी हमारे खिलाड़ियों को खेलने में कोई असुविधा न हो। हमीरपुर के इन 14 खेल मैदानों में खेल ज्योति के अन्तर्गत ये लाइटें लगने से 1500 से ज़्यादा खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा और वो अपना पसंदीदा खेल अपनी समय सुविधा के अनुरूप खेल सकेंगे। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रतिष्ठित संस्थान फ़िलिप्स व भारत गैस का आभार प्रकट करता हूँ”

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ युवाओं की शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए मैंने अपने संसदीय क्षेत्र में अब तक 200 से ज़्यादा जिम लगवाए हैं जिसका लाभ हमारे हज़ारों युवा साथियों को मिल रहा है।
सांसद खेल महाकुंभ के माध्यम से हर साल हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हज़ारों युवाओं को खेल मैदानों तक लाने का काम किया जा रहा है। युवाओं के सशक्तिकरण के लिए मैंने सांसद भारत दर्शन, एक से श्रेष्ठ, खेल महाकुंभ जैसे कई कार्यक्रम अपने संसदीय क्षेत्र में चलाये हैं जो आगे और वृहद् रूप में चलते रहेंगे”
Post Views: 272
























































Total Users : 111601
Total views : 168225