हरनेड़ गांव के श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का आयोजन

लंबलू/हमीरपुर :- यह बड़े ही हर्ष और गर्व का विषय है कि श्री बजरंगबली जी की अपार कृपा से हरनेड़ गांव के श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में पहली बार एक विशाल कुश्ती दंगल (हिंज) का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

 

यह आयोजन क्षेत्र की धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक मूल्यों एवं खेल भावना को सुदृढ़ करने वाला एक ऐतिहासिक प्रतियोगिता के रूप में यादगार रहा। दंगल में अनेक प्रतिभाशाली पहलवानों ने भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 11,000 रुपये तथा द्वितीय विजेता को 9,000 रुपये की नगद राशि व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन ग्रामवासियों के सहयोग और समर्थन से संभव हो सका और पहली बार हरनेड़ गांव में ऐसा आयोजन हुआ।

 

 

कुश्ती दंगल को देखने के लिए बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं एवं स्थानीय जनसमुदाय की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने आयोजन का मनोरंजन व उत्साहपूर्वक आनंद लिया।