


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)द्वारा घोषित कक्षा 12वीं की परीक्षा 2024 – 2025 के परिणाम मे डीएवी स्कूल हमीरपुर का सीबीएसई बारहवीं कक्षा का परिणाम इस वर्ष भी सराहनीय रहा है। इस वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा है।

सीबीएसई की 12वीं कक्षा के मंगलवार को घोषित नतीजों में 101 विद्यार्थियों में 11 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक लेकर अपनी सफलता के झंडे गाढ़ दिए हैं। दिव्यांश बातिश शर्मा 95.2 प्रतिशत मन्नत मन्हास 94.6 और रियांश कालिया 96.4 सिमरन शर्मा 94.2 आकृति शर्मा 92.4 गौरांशी 92.2 विनायक शर्मा 92.2 सक्षम 92.2 रुद्रांशु शर्मा 92 हर्षित कपिल 91.4 और समीर रहमान ने 91.4 प्रतिशत अंक लिए।



CBSE 10वीं का परीक्षा परिणाम भी अति सराहनीय रहा इस वर्ष परीक्षा परिणाम 100% रहा। दसवीं के नतीजों में 162 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें 22 विद्यार्थियों ने 90% फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। आरोही ने 97.6%, इश्मिता नामदेव ने 97% ,अश्वि ठाकुर और श्रेया गुप्ता ने 96.6 %, प्रांजल शर्मा ने 96%, शिवांगी ने 95.6%, अलीशा ठाकुर ने 95.4 %, शिवांश डटवलिया ने 94.6 % तथा आयुष सोनी और अंजली शर्मा ने 94.02 प्रतिशत अंक लिए ।



विद्यालय प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह ठाकुर ने सभी सफल विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को शुुुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानाचार्य जी ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे छात्रों की मेहनत, उनके उत्कृष्ट अध्ययन कौशल और शिक्षकों के प्रशिक्षण के परिणाम है और हमें गर्व है कि हमारे छात्र नहीं सिर्फ शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि सामाजिक और व्यक्तिगत स्तर पर भी उत्कृष्टता का प्रदर्शन कर रहे हैं।


आशा है कि वे अपने भविष्य में भी उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने सभी अध्यापकों के प्रयास को सराहा तथा सभी बच्चों को भविष्य के लिए शुभ कामनाएँ दी।


