


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा वोर्ड (C.B.S.B.) द्वारा आज 10 th तथा +2 की कक्षाओं के वार्षिक परिणाम घोषित किए गया। सत्र 2024-25 जिसमें भोरंज उपमण्डल के तहत पट्टा में पढ़ने वाले डायमण्ड इंटरनैशनल पब्लिक स्कूत के छात्रों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

जानकारी देते हुए स्कूल प्रधानाचायी शीतला शर्मा ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में स्कूल की छात्रा अक्षरा धीमान ने 93.40% अंक लेकर प्रथम, प्रांजल शर्मा ने 90.20%, अंक लेकर दूसरा तथा अर्शिता ने 88.20%, अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

स्कूल प्रधानाचार्या ने बताया कि बच्चे इस बार कुल 19 बच्चे CBSE की दसवीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमे से 12 बच्चों ने 80 से 93.4 % के बीच में अंक प्रतिशत हासिल किए, वहीं के बीच 04 बच्चों ने 70% से 20% के वीच तथा बच्चों ने 60% से 70% प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए है।

प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाचे प्रेषित की है। तथा भविष्य में सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हमेशा तत्पर रहने का आहवान किया है।
Post Views: 419


