


देहरा/विवेकानंद वशिष्ठ :- सी. बी. एस. ई., कक्षा बारहवीं व दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, डी०ए०वी० देहरा का परिणाम अति प्रशंसनीय रहा। कक्षा – बारहवीं में 71 परीक्षार्थी थे, सभी 71 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की, इनमें से 10 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए एवं 18 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया।

इन होनहार छात्रों में स्नेहा ने 95.4%, शैवी – 92.8%, कार्तिकेयन शर्मा ने 92.8 % विवान मोदगिल 91.8%, आशिम राणा – 91.8%, हर्षिता – 91.2, शैफाली ठाकुर – 90.8%, मृदुल चौहान- 90.6%, हर्षिका – 90.2% और यशिका चावला ने 90% अंक लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।



कक्षा दसवीं में 107 परीक्षार्थी थे, जिनमें 12 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए एवं 36 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय की मेधावी छात्रा रीत ने 96.4%, पारस 94.6, रिधिमा 94.4, प्राची 94%, शाश्वत – 94%, उज्ज्वल 94%, रिजुल 93.8%, मोक्षी 92.8%, प्रिशा 92.2%, अथर्व-91.2 ,रागिनी 91%, दिव्यांशी ने 80.8% अंक प्राप्त कर के विद्यालय का नाम रोशन किया।



प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने छात्रों की इस प्रशंसनीय उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ प्रदान कीं व समस्त अभिभावक गण, डी०ए०वी० परिवार को बधाई देते हुए भविष्य में भी अच्छा परिणाम लाने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया।


