


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अग्निशमन केंद्र हमीरपुर के निरर्थक घोषित पुराने वाहन नंबर एचपी 22ई 304 की नीलामी प्रक्रिया 22 मई को सुबह 11 बजे केंद्र के प्रांगण में पूर्ण की जाएगी।

गृह रक्षा की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के कमांडेंट विनय कुमार ने बताया कि बोलीदाताओं को 3000 रुपये की अग्रिम राशि जमा करवानी होगी।



सफल बोलीदाता को वाहन की पूर्ण राशि मौके पर ही अदा करनी होगी तथा वाहन को उसी दिन शाम पांच बजे से पहले ले जाना होगा। नीलामी के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कमांडेंट के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।



Post Views: 214


