

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम अकादमी पब्लिक स्कूल (Him Academy Public School) के चेयरमैन प्रो० आर.सी. लखनपाल की आत्मकथा का आज बड़े हीधूमधाम और गरिमामय वातावरण में विमोचन किया गया।


इस खास अवसरपर शिक्षा, साहित्य और समाजसेवा से जुड़े कई प्रतिष्ठित अतिथियों नेअपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।विमोचन समारोह में वक्ताओं डा. एच.आर.शर्मा और टी.आर.शर्मा ने प्रो० आर.सी. लखनपाल के जीवनसंघर्षो, उनके शैक्षिक योगदान तथा सामाजिक सेवाओं को सराहा और कहाकि उनकी आत्मकथा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी।साहित्यिक जगत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण उस समय साक्षी बना जबप्रतिष्ठित लेखक प्रो०आर.सी. लखनपाल की आत्मकथा का भव्य विमोचन समारोह सम्पन्न हुआ।


समस्त शिक्षक वर्ग और गणमान्य व्यक्ति इसऐतिहासिक पल के साक्षी बने। इस गरिमामय आयोजन में प्रो० आर.सी.लखनपाल की जीवन यात्रा को शब्दों में पिरोती आत्मकथा का अनावरणहुआ, जो साहित्य जगत में एक नई ऊर्जा का संचार करेगी। यह हमारे लिएसौभाग्य की बात रही कि हमारी उपस्थिति में यह विमोचन सम्पन्न हुआ।



कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्तित्व, साहित्यप्रेमी, शिक्षाविद् उपस्थितरहे। समारोह का माहौल भावनात्मक, प्रेरणादायी और गर्व से परिपूर्ण रहा।
यह विमोचन न केवल लेखक की साहित्यिक यात्रा का उत्सव था, बल्किजीवन के अनुभवों और संघर्षों से भरी उनकी प्रेरक कहानी का साक्षात् दर्शनभी था। यह क्षण हमारे जीवन की स्मृतियों में सदैव अंकित रहेगा।


कार्यक्रमके दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों आयोजन किया गया, जिसने इस अवसर कोऔर भी यादगार बना दिया। इस आत्मकथा में प्रो० आर.सी. लखनपाल नेअपने जीवन के अनुभवों, संघर्षों और उपलब्धियों को बेहद सहज और प्रेरकढंग से सांझा किया है, जो न सिर्फ शिक्षकों और छात्रों बल्कि हर पाठक केलिए उपयोगी सिद्ध होगी।समारोह के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या नैना लखनपाल जी ने सभी इस समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियोंका धन्यवाद किया।


