

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने शिक्षण संस्थानों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को उनके नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करने एवं मतदाताओं की चुनावों में सक्रिय भागीदारी तथा लोकतंत्र की मजबूती हेतु जागरुक करने के लिए शिक्षण संस्थानों में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) तथा मतदान केंद्रों में चुनावी पाठशाला गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार इन गतिविधियों के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में माह के प्रथम शनिवार के दिन शिक्षण संस्थानों में कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के साथ ईएलसी गतिविधियां तथा माह के तृतीय शनिवार को सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों की सहायता से चुनावी पाठशालाएं आयोजित की जाएंगी। इनके लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्तियां की गई हैं।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में ईएलसी गतिविधियां तथा मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशालाओं से संबंधित गतिविधियां तुरंत आरंभ करवाएं।





