


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर, के छात्रों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अनुशासन, कड़ी मेहनत और श्रेष्ठ शिक्षण पद्धति केदम पर कोई भी मंज़िल दूर नहीं। वर्ष 2025 की सीoबीoएसoईo कक्षा10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और विद्यालय ने शत-प्रतिशत के साथ सफलता का परचम लहराया है।

हिम अकादमी स्कूल की प्रार्थना सभा में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को किया सम्मानित



इस वर्ष कुल 143 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया और सभी नेसफलता प्राप्त की। यह विद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता और छात्रों कीसमर्पित मेहनत का प्रत्यक्ष प्रमाण है। विद्यालय से अर्शिया डोगरा – 485 अंक – 97% (प्रथम स्थान), आनंदित शर्मा – 483 अंक – 96.6% (द्वितीयस्थान) अक्षर दीवान – 481 अंक – 96.2% (तृतीय स्थान), स्वास्तिकागुलेरिया – 479 अंक – 95.8% चौथी पायदान पर, तमय उप्रेती – 478 अंक – 95.6% पांचवे स्थान पर तथा साई कृति – 476 अंक – 95.2% अंक लेकर छठे, अयान शर्मा और दक्ष शर्मा ने – 475 (95%) अंक लेकरसातवें पायदान को हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।इन सभीमेधावी छात्रों को प्रार्थना सभा में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री मती नैनालखनपाल जी ने सम्मानित किया।



इन छात्रों ने न केवल अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन कियाहै, बल्कि विद्यालय को भी गौरवान्वित किया है। विद्यालय प्रधानाचार्याइंजीनियर नैना लखनपाल ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा किये परिणाम टीम वर्क, मेहनत और अनुशासन का सजीव उदाहरण हैं।
विद्यालय में खुशी और गर्व का माहौल है। सभी शिक्षकगण एवंअभिभावक छात्रों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अत्यंत प्रसन्न हैं औरविद्यालय प्रबंधन ने यह विश्वास जताया है कि आने वाले वर्षों में भी हिमअकादमी पब्लिक स्कूल इस प्रकार की श्रेष्ठता की मिसाल कायम करतारहेगा।




