

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- माय भारत, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की एक प्रमुख पहल के तहत देशभर के युवाओ को माय भारत नागरिक होने के लिए आमंत्रित कर रही है। जिला युवा अधिकारी दीपमाला ने बताया कि यह अभियान युवाओ को राष्ट्रीय हित के लिए सशक्त बनाने और अपातकालीन परिस्थितियों मे सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने की दिशा मे एक महत्व पूर्ण कदम है।


कार्यक्रम का उदेशय एक प्रशिक्षित उतरदायी एवं लचीला नागरिक स्वय सेवी बल का निर्माण करना है, जो प्राकृतिक आपदाओ, दुर्घटनाओ, सार्वजनिक आपात स्थितियों तथा अन्य संकट के समय प्रशासन और समुदाय की सहायता कर सके वर्तमान मे देश मे सुरक्षा और आपदा प्रवधन के शेत्र मे समुदाय आधारित उतरदायि तंत्र की आवश्यकता और अधिक बढ़गई है।


नागरिक सुरक्षा स्वयसेवक बचाव एवं निकासी कार्य, प्राथमिक चिकित्सा, यातायात प्रबधन, भीड़,नियंत्रण, सार्वजनिक सुरक्षा और पुनर्वास प्रयासो मे स्थानीय प्रशासन को सहयोग प्रदान करते है।



माय भारत अपने मौजूदा स्वयसेवको एवं अन्य इच्छुक युवाओ से आग्रह करता है कि वे इस राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा बने और नागरिक सुरक्षा स्वयसेवक् के रूप मे ओनलाॅईन पोर्टल पर पंजीकरण करे।
यह पहल न केवल युवाओ को व्यावहारिक जीवन रक्षक प्रशिक्षण प्रदान करती है, वल्कि उनमें जिमेदारी, अनुशासन एवं देश सेवा की भावना को भी प्रबल करती है। अधिक जानकारी के लिए आप दीपमाला जिला युवा अधिकारी माय भारत हमीरपुर 01972-222271 से संपर्क कर सकते है।




