लक्ष्मी मैमोरियल स्कूल के लिए गौरव का दिन, 10वीं की मेरिट में किए उच्च स्थान प्राप्त

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- लक्ष्मी मैमोरियल पब्लिक स्कूल, भोटी के लिए आज गौरव का दिन है, क्योंकि स्कूल की तीन छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की 10वीं कक्षा की मेरिट सूची में उच्च स्थान प्राप्त किए हैं।

10वीं की मेरिट में छाई लक्ष्मी मैमोरियल स्कूल की छात्राएं

 

 

अक्षरा ने 693 में से 700 अंक प्राप्त कर प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। ईशा ने 691 अंक के साथ छठा स्थान, जबकि दीक्षा ने 690 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया है।

 

इन छात्राओं की शानदार उपलब्धि ने स्कूल, माता-पिता और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्कूल प्राचार्या और शिक्षकों ने इन छात्रों की मेहनत,अनुशासन और समर्पण की सराहना की है।

 

 

स्कूल प्रबंधक करतार सिंह चौहान ने इन होनहार छात्राओं और उनके परिवारों को बधाई दी है और अन्य छात्रों से भी इसी प्रकार प्रेरणा लेने की अपील की है।