टौणीदेवी के कई गांवों में 16 व धनेटा मे 17 को बंद रहेगी बिजली

टौणी-देवी/हमीरपुर :-   विद्युत उपकेंद्र टौणी देवी में 16 मई को उपकरणों और लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते क्षेत्र के चारों अनुभागों टौणी देवी, टिक्करी, काले अंब और कोट के विभिन्न गांवों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

17 मई को टौणी देवी, टपरे, दरकोटी, छत्रैल और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता दीपक चौहान ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

 

 

 

 

धनेटा क्षेत्र के कई गांवों में 17 को बंद रहेगी बिजली

 

धनेटा/हमीरपुर:-  विद्युत उपकेंद्र धनेटा में 17 मई को उपकरणों को बदलने और लाइनों के आसपास पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते कश्मीर, कांगू और बदारन फीडर के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में बिजली बंद रहेगी।

 

विद्युत उपमंडल धनेटा के सहायक अभियंता ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।