

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल शिक्षा बोर्ड के द्वारा दसवीं कक्षा का परिणाम निकाला गया। जिसमें द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। बोर्ड मेरिट में ऋषि राज और शाहीन ने 700 में से 689 अंक प्राप्त करके आठवां स्थान पक्का किया।



इसी के साथ अक्षिता ठाकुर ने 700 में से 687 अंक प्राप्त करके दसवाँ स्थान पक्का किया। इसी के साथ स्कूल की दसवीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें 25 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए।

स्वस्तिका शर्मा-686 अंक, अभिनव ठाकुर-685, अम्बिका सिंह-684 अंक, सुशांत चंदेल-684 अंक, आनंदिता शर्मा-683 अंक, दीपांजलि बन्याल-683 अंक, जीनल-681 अंक, अर्षिता चौहान-677 अंक, मानसी-676 अंक, सुहानी भारद्वाज-672 अंक, जानवी ठाकुर-671 अंक, अंशिका-662 अंक, आकृति-660 अंक, विशाल शर्मा-658 अंक, अंशिका-658 अंक, राहुल कुमार-650 अंक, अक्षित शर्मा-650 अंक, आयुष अग्निहोत्री-649 अंक, क्षितिज चड्डा-649 अंक, कशिश राणा-644 अंक, सारिका-639 अंक, सक्षम ठाकुर-632 अंक प्राप्त किए।

स्कूल प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में बेहतरीन परीक्षा परिणाम लाने वाले सभी बच्चों को बधाई दी।

बच्चों की यह उपलब्धि इस प्रतियोगी दौर में मजबूत नींव का काम करेगी। साथ में ही स्कूल प्रधानाचार्य जी ने परीक्षा परिणाम में बच्चों की इस उपलब्धि में शिक्षकों और अभिभावकों के परिश्रम को सराहा।
Post Views: 272


