


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ:- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम मे दिव्य आर्दश विद्या पब्लिक स्कूल भोटा के होनहारों का दबदबा रहा है! प्रदेश के प्रतिष्ठित स्कूलों मे शुमार दिव्या आदर्श विद्या स्कूल भोटा का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा है!

16 छात्रों ने 600 से ज्यादा अंक किए हासिल, स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों को दी बधाई



दिव्या आदर्श विद्या पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल भोटा के 16 छात्रों ने 600 से ज्यादा अंक हासिल कर अपना व स्कूल का नाम रोशन किया है! दसवीं बोर्ड की परीक्षा मे कुल 38 छात्रों ने हिस्सा लिया था सभी छात्र अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए है!



इस ख़ुशी के मौके पर स्कूल स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी है! सीएमड़ी कंचन भारद्वाज ने इस उपलब्धि का श्रय स्कूल स्टाफ व बच्चों को देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है!
सीएमड़ी कंचन भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल मे प्रथम स्थान पर रही छात्रा दीक्षा ने 700 मे से 685 अंक हासिल किए है जबकि दूसरा स्थान 681 अंक लेकर आयुष राणा ने प्राप्त किया है तीसरे स्थान पर 679 अंक के साथ छात्रा सौम्या रही है! इसके साथ ही सभी छात्रों का परिणाम बेहतर रहा है।


जिसके लिए बच्चों के साथ उनके अभिभावकों भी बधाई के पात्र है! उन्होंने कहा कि यह स्कूल स्टाफ की कड़ी मेहनत व बच्चों की कड़ी लग्न का नतीजा है कि उनका स्कूल दशकों से बेहतर परिणाम लाने मे कामयाव हो रहा है!
दिव्या आदर्श पब्लिक स्कूल भोटा मे 685 अंकों से साथ प्रथम स्थान हासिल करने बाली दीक्षा का सपना डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करना है!
स्कूल मे 681 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त करने बाले आयुष राणा का सपना भविष्य मे इंजनियर बनना है! जबकि तीसरा स्थान हासिल करने बाली सौम्या प्रोफेसर बनना चाहती है!
सभी होनहार छात्रों के अभिभावकों को स्कूल परिसर मे बुलाकर स्कूल प्रबंधन की तरफ से सीएमड़ी कंचन भारद्वाज, एमड़ी सुरभि भारद्वाज और प्रधानाचार्य ठाकुर सुरजीत सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए मुंह मीठा करवाया व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया!



