


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर के निवर्तमान मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 मई को हमीरपुर जिले में वीर सैनिकों के सम्मान में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा हमीरपुर तहसील के समीप स्थित गली (पुलिस स्टेशन के पास) से प्रातः 10 बजे आरंभ होगी और गांधी चौक तक जाएगी।

विकास शर्मा ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा जो देश ओर प्रदेश स्तर पर देश के सैनिकों के सम्मान में निकाली जा रही हैं इसमें हमीरपुर जिलेभर के नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित विभिन्न सामाजिक और राष्ट्रभक्त संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।



यह यात्रा हमारे देश के जांबाज सैनिकों के सम्मान में आयोजित की जा रही है, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ अद्वितीय शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया।



विकास शर्मा ने कहा कि हमीरपुर जिला सदैव से वीर भूमि रहा है, जहां के अनेकों गांवों से सैनिक भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना में सेवा दे रहे हैं। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे भारी संख्या में इस तिरंगा यात्रा में भाग लेकर देश के सैनिकों के सम्मान और गौरव को और ऊँचा करें।


