एस.एफ.आई ने विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन 

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से एस एफ आई ने परीक्षा नियंत्रक से छात्रों की परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए कहा । एस एफ आई ने कहा कि बहुत से ऐसे छात्र है जिन्होंने पुनः मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था लेकिन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अभी तक छात्रों के पुनः मूल्यांकन के उतर नहीं दे पाया है।

 

एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पहले छात्रों से पुनः मूल्यांकन की फीस ली लेकिन अभी तक उसका रिजल्ट देने में नाकामयाब रहा है एसएफआई ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय छात्रों से पहले पुनः मूल्यांकन के पैसे लिए तथा फिर छात्रों से पुनः परीक्षा के पैसे लेने का काम करना चाह रहा है।

 

एसएफआई ने परीक्षा नियंत्रक को कहा कि जल्द से जल्द पुनः मूल्यांकन के रिजल्ट को घोषित किया जाए और छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाया जाए।

 

परीक्षा नियंत्रक ने एस एफ आई को यह आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द छात्रों के परीक्षा परिणामों को घोषित किया जाएगा तथा परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को भी आगे बढ़ाया जाएगा।