


अमरीका :- अमरीका के राष्ट्रपति ट्रम्प का एक और प्रहार, अमरीका से घर पैसे भेजने पर देना होगा 5 % अतिरिक्त शुल्क……ये टैक्स एच1 बी वीजाधारक और ग्रीन कार्डधारकों समेत जो भी दूसरे देश के लोग रहे हैं।

उन्हें देना होगा. अमेरिकी संसद में लाए गए इस ‘द वन बिग ब्यूटिफुल बिल” के पास हो जाने के बाद लाखों भारतीयों के ऊपर असर होगा, जो वहां पर काम करते है।



और नियमित तौर पर वहां से अपने घर पैसे भेजते रहते हैं।



Post Views: 127


