दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने फेंका 90 मीटर से अधिक भला

दोहा/भारत :- दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर से अधिक भला फेंक अपना नीरज चोपड़ा ने अपने रिकार्ड में सुधार किया है। हालाँकि इसके बावजूद नीरज को इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा।

 

फिर भी यह उपलब्धि बहुत मायने रखती हैं क्योंकि जेवलिन में अब तक के इतिहास में दुनिया भर 25 जेवलिन थ्रोअर ही 90 मीटर भाला फेंक सके हैं। एशिया में ऐसा करने वाले सिर्फ 3 प्लेयर ही हैं।

 

इनमें नीरज के अलावा, पाकिस्तान के अरशद नदीम और चीनी ताइपे चाओ-त्सुन चेंग शामिल हैं।