लक्ष्मी मैमोरियल स्कूल की छात्रा सोनल ने 12वीं की मैरिट लिस्ट में किया 9वीं रैंक प्राप्त 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- लक्ष्मी मैमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी की होनहार छात्रा सोनल ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) कक्षा 12वीं की मेरिट लिस्ट में 9वीं रैंक हासिल कर अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने 500 में से 476 अंक प्राप्त किए हैं, जो उनकी कड़ी मेहनत और शैक्षिक उत्कृष्टता को दर्शाता है।

 

स्कूल प्रधानाचार्या ने उनकी लगातार मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सोनल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल के समर्थन को देते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन हमेशा प्रेरणादायक रहा है।

 

 

ज्ञात रहे कि अभी दो दिन पहले ही सोनल की बहन अक्षरा ने भी दसवीं कक्षा की मेरिट सूची में प्रदेश भर में चौथा स्थान हासिल किया है ।

 

यह शानदार उपलब्धि न केवल लक्ष्मी मैमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह स्कूल के शैक्षिक और समग्र विकास की प्रतिबद्धता को भी उजागर करती है।