भोटा की गिरिजा शेखर शर्मा ने 10+2 आर्ट्स में नौवां स्थान हासिल किया

हमीरपुर/भोटा :-  पी एम श्री राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय भोटा की गिरिजा शेखर शर्मा ने टेन प्लस टू आर्ट्स में नौवां स्थान हासिल किया। गिरिजा शेखर ने बताया कि वह आई ए एस बनना चाहती है।

गिरिजा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्कूल अध्यापकों तथा माता-पिता को दिया। गिरिजा के दादा अमर नाथ शर्मा रिटायर हेड मास्टर हैं तथा दादी उमा शर्मा रिटायर्ड अध्यापका है।

पिताजी चंद्रशेखर बिजनेसमैन है तथा माता शीला शर्मा ग्रहणी है। गिरजा शेखर की इस उपलब्धि से भोटा में खुशी का माहौल है।

स्कूल की प्रिंसिपल सनम ने स्कूल के स्टाफ सहित गिरिजा शर्मा को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

21:29