

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बालिकाओं की खेल प्रतिभा को मिला नया आयाम हमीरपुर हिम अकादमी पब्लिक स्कूल में बालिकाओं के लिए अंतर सदनीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में खेल भावना, टीम वर्क तथा नेतृत्व क्षमता का विकास करना था।इस प्रतियोगिता का आयोजन शारीरिक शिक्षा के अध्यापक श्री जिमी ठाकुर की देख रेख में हुआ। प्रतियोगिता का पहला मैच आर्यभट्ट हाउस और बोस हाउस के बीच खेला गया।


कड़ी टक्कर के बाद बोस हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। दर्शकों ने खिलाड़ियों की खेल भावना और उत्साह की जमकर सराहना की।दूसरा मुकाबला रमन हाउस और भाभा हाउस के बीच हुआ।



इस संघर्षपूर्ण मैच में भाभा हाउस ने अपनी ताकत और एकजुटता का परिचय देते हुए विजय हासिल की। अब प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जल्द ही बोस हाउस और भाभा हाउस के बीच खेला जाएगा, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। इस निर्णायक मुकाबले में कौन विजेता बनेगा, यह देखना रोमांचक होगा।
विद्यालय की प्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल ने सभी छात्राओं की खेल भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि यह आत्मविश्वास और अनुशासन भी सिखाती हैं।




