

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- सम्मेलन की शुरुआत झंडारोहण से किया गया।जो कि महिला समिति की पुरानी कार्यकर्ता रही है रंजना जी द्वारा किया गया।


सम्मेलन का उद्घाटन महिला समिति की राज्य सचिव फालना चौहान जी द्वारा किया गया।जिसमें उन्होंने पूरा महिला समिति की पृष्ठभूमि को विस्तार से बताते हुए महिला समिति के बारे में समझाया।


समिति की रिपोर्ट सोनिया शबरवाल ने रखी।जिसमें उन्होंने देश प्रदेश में हो रही घटना क्रम पर रिपोर्ट रखी।ओर पिछले तीन सालों की सदस्यता के साथ किए हुए कार्यों की रूपरेखा रखी।



सम्मेलन में लैंगिक असमानता,बढ़ती महंगाई और नशा उग्र मुद्दों पर प्रस्ताव पास किए गए।
आगामी तीन वर्षों के लिए महिला समिति सदस्यता बढ़ाने ,यूनिट्स का गठन,खाद्य सुरक्षा,यूरिन चार्जेस ओर बसों में किराया वृद्धि आदि मुद्दों पर संघर्ष करेगी।


आगामी तीन सालों के लिए सोनिया शबरवाल को अध्यक्ष,रंजना जी को सचिव और रमा रावत को कोषाध्यक्ष सर्व सहमति से चुना गया।साथ ही उप प्रधान के लिए रेणु धवन,डोल्मा,गुरदीप और अनीता शबरवाल को चुना गया। और सह सचिव के लिए गजाला,दीपा,सरिता ओर सत्या को चुना गया।
सदस्य सुशीला,रक्षा, नैना,सुनीता,अनीता,नैना को लिया गया।दो सीट अभी खाली रखी गई हैं।
सम्मेलन के अंत में रंजना जी ने बात रखी। और नव निर्वाचित अध्यक्ष सोनिया शबरवाल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 30 मई को महिला समिति का जिला सम्मेलन होने जा रहा हैं।जिसकी तैयारी के लिए रणनीति बनाई।ओर जिला सम्मेलन के लिए डेलिगेशन तय किया।आगामी तीन वर्षों तक शहर में महिला विरोधी मुद्दों पर संघर्ष करने के लिए कहा और साथ ही सम्मेलन में आए सभी डेलिगेशन का धन्यवाद किया। सम्मेलन का अंत हम होंगे कामयाब के गीत के साथ किया।


