

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह जी ने कहा कि बेटियां देश का भविष्य है यह बात जग जाहिर है और इस बार के परीक्षा परिणामो से ये बात स्पष्ट भी हों चुकी है।


आज दसवीं कि बात हों या 12वी की बाजी दोनों बोर्ड परीक्षाओं में बेटियों ने ही मारी है। मैं अपने ही विधानसभा क्षेत्र की बात करू तो 10वी बेटी सपना कथयाल ने प्रदेश भर में 9वा स्थान प्राप्त किया है जो की री निवासी है और 12वी में भी मेरी विधानसभा की बेटियों ने आववल प्रदर्शन किया है।


जिसमे दीक्षा चौथा स्थान, अभीता चंदेल 8वा स्थान, पायल रांगड़ा 9वा स्थान, सुहानी शर्मा चौथा स्थान, व नितिन सयाल ने 7वा स्थान हासिल कर ना कि अपने परिवार ना ही अपने गाँव बल्कि पुरी सूजनपुर विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिसके लिए मैं सभी क़ो बधाई व शुभकामनायें देता हूँ और बच्चो के उज्ज्वल भविष्य कि कामना करता हूँ।





