

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- समीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के निवास स्थान पर जमली गौ सेवा धाम समिति ने धूमल की किया सम्मानित । इस अवसर के दौरान समिति ने प्रो. धूमल के स्वर्गीय बड़े भाई रूप सिंह धूमल की धर्मपत्नी गीता धूमल को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में समिति के मुख्य प्रबंधक रसील सिंह मनकोटिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्यारेलाल शर्मा, समीरपुर मंडल अध्यक्ष अभय वीर सिंह लवली सहित जमली धाम समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Post Views: 194


