

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किंडर गार्डन के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुराने और नए बच्चों ने विभिन्न खेलों में रूचि युक्त भाग लिया।


सभी छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने छात्रों को शिक्षा के प्रति सचेत करते हुए कहा यदि आप जीवन में सफलता को पाना चाहो तो समय के साथ चलो।


समय पर कार्य करने से मनुष्य कभी किसी भी क्षेत्र में नहीं पिछड़ता।



Post Views: 167


