हिम अकादमी स्कूल के दो छात्रों ने पास की कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) की परीक्षा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर के दो प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, चैतन्य ठाकुर और ऋतिका ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 उत्तीर्ण कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उत्कृष्ट सफलता पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों तथा अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

 

विद्यालय प्रधानाचार्या इंजीनियर श्रीमती नैना लखनपाल ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “यह सफलता न केवल चैतन्य और ऋतिका की मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि विद्यालय में दिए जा रहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सही मार्गदर्शन का भी प्रतिफल है। हिम अकादमी पब्लिक स्कूल का सदैव प्रयास रहा है कि विद्यार्थियों को शैक्षणिक ही नहीं, बल्कि नैतिक और मानसिक रूप से भी सक्षम बनाया जाए।

 

” उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय में समय-समय पर करियर काउंसलिंग, विशेषज्ञ सत्र तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष कक्षाए आयोजित की जाती हैं, जिससे छात्रों को दिशा और आत्मविश्वास मिलता है।

 

विद्यालय प्रबंधन ने भी चैतन्य ठाकुर और ऋतिका को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इन दोनों छात्रों की सफलता ने न केवल हिम अकादमी का मान बढ़ाया है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया है कि निरंतर परिश्रम और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।