हिम अकादमी स्कूल के छात्रों ने एस. ओ.एफ आई.एम.ओ. 2024-25 में दिखाया दमखम, प्रार्थना सभा में किया सम्मानित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, हमीरपुर के विद्यार्थियों ने साईस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) द्वारा आयोजित इंटरनेशनल सामाजिक -विज्ञान और कम्प्यूटर साईस ओलंपियाड (IMO) 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विद्यालय के सामाजिक -विज्ञान ओलंपियाड में 21 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 16 छात्रों ने गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस और 5 छात्रों ने गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

गौरानवी शर्मा और आदवन कालिया ने अपनी कक्षा में इंटरनेशनल रैंक 18 प्राप्त कर गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन जीता।वही दूसरी ओर करुल,श्रीया शर्मा मंयक शर्मा ने भी गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टिंक्शन जीता।

 

इसके साथ ही अक्षरा डोगरा शनाया शर्मा, अभिजय डोगरा, सूर्याश, अवनि शर्मा, आयान भारद्वाज, इशरत जहाँ, रिजुल वर्मा, दिवीशी शर्मा अव्यान डेनियल, आरव शर्मा, अनन्य शर्मा, अर्जुन आर्य, अक्षर दिवान,विशेष डडवालिया, कारमा नेगी जैसे कई छात्रों ने गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त कर अपने कठिन परिश्रम और समर्पण का परिचय दिया।

वही दूसरी तरफ कम्प्यूटर साईंस ओलंपियाड में 25 छात्रों ने भाग लिया।जिसमें 17 छात्रों ने गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस और 8 छात्रों ने गोल्ड मैडल ऑफ डिस्टिंक्शन जीता।मेकाह डेनियल, दिव्यांश,रियांशि कौशल, आसमन शर्मा, सुकृति कपिल, शनाया शर्मा, आदविक शर्मा, आरव पटियाल,आरुष कुमार, सूर्यांश, अवनि शर्मा, श्रीया शर्मा, इशरत जहान अक्षिता शर्मा, आर्यन शर्मा, आइशा नंदा,मंयक शर्मा को गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिन छात्रों को मैडल ऑफ डिस्टिंक्शन से सम्मानित किया गया उनमें अव्यान शर्मा, क्षतिज ठाकुर ,सात्विक शर्मा,अव्या डेनियल,अथर्व चौहान अक्षज कपूर, ततीक्षा पटियाल,शाद आलम साव्य महाजन शामिल हैं।

 

 

इन सभी प्रतिभागियों को विशेष प्रार्थना सभा में विद्यालय की प्रधानाचार्या  नैना लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ० हिमांशु शर्मा, डी.एस. डब्ल्यू  संजीव ठाकुर , समन्वयिका  वनिता गुप्ता,  मनीषा मारवाह,  कंचन लखनपाल और समस्त सामाजिक विज्ञान, कम्प्यूटर साईंस विभाग ने मैडल देकर सम्मानित किया।

 

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। भविष्य में भी हम छात्रों को इस प्रकार की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित करते रहेंगे।