हैप्स विकास नगर में जोरों-शोरों से चल रहा काइंडनैस चैलेंज

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हिम अकादमी पब्लिक स्कूल छात्रों के चहुँमुखी विकास में विश्वास रखता है। यहाँ शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों पर भी जोर दिया जाता है। स्कूल के ‘सेवा’ कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1 से आठवीं के छात्रों के लिए मई माह को काइंडनैस चैलेंज के रूप में मनाया जा रहा है ,जिसमें छात्र बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

नैतिक मूल्यों की ओर विद्यालय की अनूठी पहल’

काइंडनैस चैलेंज का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर बड़े उत्साह के साथ किया गया। छात्र काइंडनैस नोटबुक बना रहे हैं जिसका मुख्य आकर्षण 17 SDG Partnership for Goals (लक्ष्यों के लिए साँझेदारी) हैं।

 

 

काइंडनैस चैलेंज के अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। शिक्षकों द्वारा हर रोज बच्चों को काइंडनैस टिप दिए जा रहे है। छात्रों को दयालुता पर आधारित वीडियो भी दिखाई जा रही हैं। छात्र अपने अनुभव प्रार्थना सभा व कक्षाओं में सांझा कर रहे हैं।

 

प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों को काइंडनैस शपथ भी दिलवाई जा रही है। अभिभावक स्कूल ऐप के माध्यम से निरंतर प्रतिक्रियाएँ भेज रहे हैं जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अहम भूमिका निभाते हैं।

 

अभिभावक बच्चों में आए बदलाव को देखकर बहुत प्रसन्न हैं और विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की काफी सराहना कर रहे हैं। विद्यालय भविष्य में भी छात्रों को नैतिक मूल्य जीवन कौशल सिखाने में इस तरह के कई कार्यक्रम चलाता रहेगा।