

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम अकादमी पब्लिक स्कूल में आज बालकों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला आर्यभट्ट हाउस और रमन हाउस के बीच खेला गया, जिसमें आर्यभट्ट हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की।


वहीं दूसरा मुकाबला भाभा हाउस और बोस हाउस के बीच हुआ, जिसमें कड़ी टक्कर के बाद भाभा हाउस विजेता बनकर उभरा। अब प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आर्यभट्ट हाउस और भाभा हाउस के बीच शीघ्र ही आयोजित होने वाला है।


दोनों ही टीमें फाइनल के लिए तैयार हैं और दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबले की प्रतीक्षा है। छात्रों में इस प्रतियोगिता को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। यह मुकाबला न केवल खेल भावना को बढ़ावा देगा, बल्कि टीमवर्क और अनुशासन की सीख भी देगा।



यह कार्यक्रम शारीरिक शिक्षक जिमि ठाकुर की देखरेख में संपन्न हुआ।विद्यालय की प्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी ऐसे ही आयोजन होते रहने की आशा व्यक्त की।


