नेचुरल डिसएबल्ड संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त सौंपा मांग पत्र: राजन कुमार

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  नेचुरल डिसएबल्ड संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के सचिव  संतोष वर्मा और पदाधिकारी राजन कुमार के नेतृत्व में उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह को एक मांग पत्र सौंपा।

 

इस मांग पत्र में दो मुख्य विषयों को प्रमुखता से उठाया गया। पहला मुद्दा बीपीएल सूची में दिव्यांगजनों को उचित स्थान दिए जाने से संबंधित था। संगठन ने आग्रह किया कि सर्वेक्षण के दौरान दिव्यांग व्यक्तियों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए तथा उनकी वास्तविक आर्थिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए ही उन्हें बीपीएल सूची में शामिल किया जाए।

 

दूसरा महत्वपूर्ण विषय हमीरपुर जिले में एक “विकलांग भवन” की स्थापना से जुड़ा था, जहाँ दिव्यांगजन अपनी बैठकें, प्रशिक्षण सत्र, जागरूकता कार्यक्रम एवं अन्य संगठनात्मक गतिविधियाँ व्यवस्थित रूप से संचालित कर सकें।

 

इन दोनों विषयों पर उपायुक्त महोदय के साथ विस्तृत एवं सकारात्मक चर्चा हुई। संगठन की ओर से यह भी आग्रह किया गया कि दिव्यांगजनों को जिला स्तर पर मूलभूत सुविधाएँ प्रदान की जाएँ, जिससे उन्हें समाज की मुख्यधारा में आगे बढ़ने का उचित अवसर मिल सके।

 

उपायुक्त  अमरजीत सिंह ने संगठन की मांगों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और दिव्यांगजनों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।