



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विमल नेगी हत्याकांड में पुलिस की जांच से असंतुष्ट होकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने मामले की जांच अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने का आदेश दिया है।
इस फैसले के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई है। जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि पुलिस की जांच में जिस प्रकार से लापरवाही बरती जा रही थी, उसे देखते हुए हाईकोर्ट का यह फैसला उचित और स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि अब उम्मीद की जा सकती है कि दोषियों को सजा मिलेगी और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।


हाईकोर्ट के इस फैसले को आम जनता और भाजपा ने भी गंभीरता से लिया है और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। अब सभी की निगाहें सीबीआई की जांच पर टिकी हैं।



Post Views: 71

















Total Users : 115053
Total views : 173647