


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर की इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने छाल उपरला प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया। प्रधानाचार्य इंदू चोपड़ा जी ने सदस्यों का स्वागत किया। सभी छात्रों को स्कूल बैग वितरित किए गए। सभी को कैडबरी चॉकलेट भी वितरित की गई। छात्रों को बैग और चॉकलेट प्राप्त करके बहुत खुशी और आनंद हुआ।

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा ठाकुर, सचिव शिवानी शर्मा, लीला धिमान, शिवानी राणा, संगीता और वीना काहोल ने भाग लिया।



Post Views: 214


