

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत चौरी में 23 मई, 2025 को एक विशेष बहु-विशेषज्ञता आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराना था।


ग्राम पंचायत चौरी में स्वास्थ्य सेवाओं का उजाला


मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित सुजानपुर विधायक कैप्टन रणजीत राणा जी ने शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी (DAO) हमीरपुर, डॉ. बृजनंदन शर्मा ने उनका स्वागत किया और आयोजन में योगदान देने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना की।



कैप्टन राणा ने सरकारी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र, चौरी की टीम—डॉ. सचिन धीमान, आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी संतोष कुमारी और वीना देवी—के समर्पित सेवाभाव की प्रशंसा की।
शिविर में 156 मरीजों ने विभिन्न आयुर्वेदिक संस्थानों से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों—डॉ. सचिन, डॉ. अर्चना, डॉ. अंकुश सेहगल, डॉ. आशीष, डॉ. पुनीत और डॉ. पूजा—से परामर्श लिया और उपचार प्राप्त किया।


जिला आयुर्वेदीक अधिकारी हमीरपुर ने सभी डॉक्टरों, आयोजकों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “ऐसे प्रयास ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
इस शिविर के माध्यम से आयुर्वेद की समृद्ध परंपरा और आधुनिक चिकित्सा का समन्वय स्थापित करते हुए ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गईं।


